सड़क हादसा: दंपती की मौत, तीन घायल

--Advertisement--

कुल्लू, आदित्य 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में मंडी के दंपती की मौत हो गई। कुल्लू जिले में उपमंडल बंजार के तहत आने वाले घियागी गांव के समीप जलोड़ा में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसा गाड़ी में ब्रेक न लगने के कारण हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवाार सुबह पांच बजे बंजार की तरफ आ रही एक कार एचपी 33 बी 4782 जलोड़ा केपास अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी। कार में पांच लोग सवार थे। ऐसे में कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें योगेश्वर शर्मा 55, पुत्र मकरध्वज शर्मा, निवासी वार्ड नंबर दस थनेड़ा मेहाल, मंडी और उसकी पत्नी लता शर्मा 55 की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि कवि शर्मा 24 पुत्र योगेश्वर शर्मा गांव थनेड़ा, मेहाल, वार्ड नंबर 10, मंडी, नम्रता गौतम 29, पत्नी परवेश सक्सेना, गांव मंडी बिजणी, वार्ड नंबर एक, जिला मंडी और प्रियांक सक्सेना 1, पुत्र परवेश सक्सेना, वार्ड नंबर दस, गांव थनेड़ा, जिला मंडी घायल हो गए। वहीं मार्च महीने में इसी जगह पर हादसा हुआ था। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...