हिमखबर डेस्क
नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलोहा के पास एक दर्दनाक दु़र्घटना घटी है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ऊना से हमीरपुर जा रहा एक ट्राला सोमवार सुबह कलोहा के पास बीच सडक़ अचानक पलट गया और सडक़ किनारे चल रही महिला पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।