संकट की घड़ी में असहाय लोगों की मदद के लिए कार सेवा दल ने किया व्हाट्सएप नंबर जारी, दवाई व राशन संबंधी सहायता को इस नंबर पर करें संपर्क

--Advertisement--

कुल्लू, मनदीप सिंह डांग

कार सेवा दल जरूरतमंद लोगों की कई वर्षों से निष्काम भाव से सेवा कर रही है। पिछली साल कोरोना की पहली लहर के समय लॉकडाउन में सैकड़ों परिवारों को दवाई और राशन वितरित किया। अब कोरोना की दूसरी लहर ने हालात खराब कर दिए हैं। महामारी को काबू करने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है जिससे बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन गया।

नाजुक स्थिति को देखते हुए कार सेवा दल द्वारा लॉकडाउन के चलते असहाय लोगों के लिए *घर द्वार सुविधा* शुरू की । संस्था ने जरूरतमंद लोगों की सुविधा को एक व्हाट्सएप नंबर 9882252525 जारी किया जो संस्था के मेंबर रजिंदर सिंह गिल का है। इस नंबर पर जरूरतमंद सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मैसेज डाल कर या फोन करके सुविधा प्राप्त कर सकता है । शाम (5)पांच बजे तक सामान की डिलीवरी का समय रहेगा।

जिसमें दवाइयां, राशन, सब्जियां इत्यादि वस्तुओं को मेन रोड़ वाशिंग- रामशिला अखाड़ा बाजार सरवरी,ढालपुर, गांधी नगर, बदाह,पिरडी ,मौहल, शमशी, भुंतर , शाडाबाई के नजदीक रह रहे बुजुर्ग , दिव्यांग ,एकल महिला या असहाय परिवारों को इस सुविधा दी जा रही है ।

यह जानकारी का सेवा दल के प्रमुख मनदीप सिंह ने दी । उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गये दिशानिर्देशों का जरूर पालन करें। मास्क पहने अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं । हारेगा कोरोना जीतेगा कुल्लू जीतेगा हिमाचल जीतेगा भारत ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...