कांगड़ा- राजीव जसवाल
श्रीबालाजी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कांगड़ा के तत्वावधान में विकासखंड देहरा के बनखंडी में शुक्रवार को डॉक्टर राजेश शर्मा की प्रेरणा से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन, हड्डी और ईएनटी इत्यादि के मरीजों की जांच की गई। जांच के उपरांत सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई, जिन मरीजों को भर्ती योग्य पाया गया, उसको विशेष छूट के साथ श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई।
इस दौरान स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा के डॉक्टर आपके द्वार के जनसेवा के मूलमंत्र के साथ गांव में रहने वाले लोगों के घर.द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
डॉ राजेश का कहना है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में अगर उनको घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बनखंडी में श्री बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उत्कृष्ट सेवा भाव से आए हुए सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की। साथ ही उन्हें कोरोना से बचने के उपाय तथा मुख्य लक्षण बताए।
याद रहे कि श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के तत्वावधान में बीते लंबे समय से ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य को जांच कर समय रहते इलाज किया जा सके।