श्रद्धालुओं के भेष में घूम रहे दो युवक 100.55 ग्राम चिट्टे सहित काबू

--Advertisement--

ऊना, 21 मार्च – अमित शर्मा

डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मोहल्ला मेले के दौरान पुलिस के खुफिया तंत्र को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अंब ने श्रद्धालुओं के भेष में घूम रहे दो युवकों से 100.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मैड़ी मेला क्षेत्र के तहत ज्वार में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज के मार्गदर्शन में पीएसआई विपिन कुमार व उनकी टीम ने ज्वार में बड़े ही सुनियोजित ढंग से उन्हें पकड़ा। इस दौरान पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो आरोपितों से 100.55 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान शंकर पुत्र बलबीर सिंह  निवासी मकबूलपुर हाउस नंबर- 220 तहसील व जिला अमृतसर व जसवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी भाई मंझ रोड गंगाजी नगर तहसील व जिला अमृतसर पंजाब  के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल 

मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों को वीरवार को अंब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related