शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं पर नहीं लिखे जाएंगे पूर्व विधायकों के नाम

--Advertisement--

शिमला – रजनीश ठाकुर

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में अब पूर्व विधायकों के शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाओं पर नाम नहीं लिखे जाएंगे। पुरानी परंपरा को समाप्त कर सिर्फ चुने हुए प्रतिनिधियों और सरकारी दायित्व संभाल रहे नेताओं के ही नाम लिखे जाएंगे।

इस बारे में अधिसूचना जारी कर अफसरों को आगाह किया जाएगा। अगर कोई अफसर नई परंपरा को शुरू करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने व हटाने के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में खूब नोकझोंक हुई।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में संवाद कक्षा व लिफ्ट के उद्घाटन को लेकर लगाई मेरी पटि्टका भी हटा दी गई है। पुरानी परंपरा को समाप्त करने की शुरुआत मुख्यमंत्री को अपने घर से करनी चाहिए।

जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मैंने तो आपके समय का स्टाफ भी नहीं हटाया है। संवाद कक्ष और लिफ्ट की पट्टिका के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। अगर उसे हटाया होगा तो फिर से लगा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related