शिमला पहुंच कर बोले सेना प्रमुख नरवणे चीन सीमा पर चिंता की कोई बात नहीं

--Advertisement--

Image

शिमला पहुंचे थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आश्‍वस्‍त किया है कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। चीन के साथ लगती सीमा के संदर्भ में बातचीत हो रही है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।

 

शिमला, जसपाल ठाकुर

 

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जहां तक चीन के साथ लगती सीमा का प्रश्न है, बातचीत हो रही है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। हमारी तरफ से व्यापक स्तर पर ‘मैन एंड मैटीरियल’ (मानव बल एवं सामग्री) तैनात है और सेना पूरी तरह सजग है।

 

उन्‍होंने अपने हिमाचल दौरे के दौरान आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस दौरान, उन्होंने सेना व हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सेना प्रमुख ने राजभवन परिसर में चिनार का पौधा भी रोपा। गौरतलब है कि वह इससे पूर्व शिमला में आरट्रेक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हिमाचल को वह अपना पुराना घर मानते हैं।

 

नरवणे ने कहा कि इसीलिए यहां आकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है। उधर, राज्यपाल ने चीन के साथ लगते हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास पर की बात की। उन्होंने कहा कि सड़क, हैलीपैड व अन्य अधोसंरचना विकास में सेना की अहम भूमिका है। बकौल राज्‍यपाल सीमा से सटे गांवों में युवा जनसंख्या को वहीं रोकने की आवश्यकता है।

 

इसके लिए स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार व रोजगार के अवसर तलाशे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में करीब हर घर से जवान सेना में कार्यरत हैं। राज्य में सेवानिवृत सैनिकों की संख्या भी काफी है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी सेना में अवसर दिया जाना चाहिए।

जनरल नरवणे ने कहा कि देश में सेना के प्रति युवाओं में काफी जोश है और बड़ी संख्या में युवा सेना में आने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सेना की कोशिश है कि देश के जिन जिलों से सेना में प्रतिनिधित्व नहीं है वहां से युवाओं को मौका दिया जा सकता है।

 

उन्होंने आश्वासन दिया कि वाॅकर अस्पताल को शीघ्र ही आरंभ करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सख्त प्रोटोकाॅल के कारण सीमा में तैनात सेना के जवानों में कोरोना के मामले नगण्य रहे। उन्होंने टेस्टिंग की संख्या को अधिक रखा और छुट्टी पूरी करने के बाद आने वाले सैनिकों को दो बार टेस्ट करवाकर 14-14 दिन की क्‍वारंटाइन अवधि पूरी करनी पड़ती है।

जनरल नरवणे ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘नार्कोटेरोरीज़म’ पर भी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेना में महिला अधिकारी पहले से कार्यरत हैं लेकिन अब मिलिट्री पुलिस में भर्ती शुरू की है। धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा रहा है। इस दिशा में प्रतिक्रिया उत्साहजनक है।

 

 

दत्तात्रेय ने शिमला के वाॅकर अस्पताल का मामला भी सेना प्रमुख से उठाया। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना द्वारा अगले 5-10 वर्षों के लिए सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण को लेकर योजना तैयार की गई है। सड़क निर्माण से इन क्षेत्रों में विकास भी तेजी से होगा और युवाओं का पलायन भी रुक सकेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...