नूरपुर- देवांश राजपूत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में नूरपुर की निवासी शिखा पोनिया की बतौर नर्सिंग ऑफिसर नियुक्ति हुई है। बता दें कि शिखा ने वर्ष 2020 में सम्पन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 644वां रैंक लेकर अपने माता पिता के साथ साथ अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
शिखा ने अपनी बीएससी नर्सिंग की डिग्री नालागढ़ स्थित लार्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज से वर्ष 2015-17 में की थी तथा डिग्री करने के तुरंत बाद शिखा अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में भी 2 वर्ष तक सेवाएं दे चुकी है। शिखा के पिता कर्म सिंह पोनिया लोक निर्माण विभाग के विद्युत अनुभाग में नूरपुर में कार्यरत हैं तथा माता रजनी पोनिया भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में नूरपुर में ही कार्यरत हैं।