शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिहलू गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां भजनदास नाम के एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना पुलिस को मिली, शाहपुर थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए जा सकें। जिनसे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। अभी तक पूर्व सैनिक भजनदास द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
थाना प्रभारी शाहपुर, करतार चंद के बोल
थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। परिजनों के बयानों से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।