शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर में लगभग 17 किलोमीटर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी फोरलेन का काम चला हुआ है। इससे यहां की सड़क हल्की सी बारिश में भी दलदल में तब्दील हो रही है। कीचड़ में वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं तो राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।
अधिकतर दोपहिया वाहन चालक सड़क पर फिसलते नजर आ रहे हैं। कई बार तो कीचड़ में बड़ी गाड़ियां भी फंस रही है, जिस कारण लंबा जाम लग रहा है। द्रमण, 39 मील और शाहपुर बाजार में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां जगह-जगह खोदाई की है और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पैड़ से लेकर छतड़ी तक काम पूरा हो चुका है, लेकिन द्रमण से लेकर सारनू तक पूरे हाईवे को उखाड़ दिया है। पुहाड़ा से लेकर रैत तक लगभग 90 फीसदी काम पूरा और चंबी में भी एक बड़े ब्रिज का काम चला हुआ है।
इसके बाद फोरलेन का चौथा हिस्सा लदवाड़ा लेकर राजोल तक है। यहां पर भी 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कुल मिलकर छतड़ी से लेकर सारनू तक फोरलेन के बड़े हिस्से का काम इस समय चला हुआ।