
शाहपुर – नितिश पठानियां
आशा वर्कर की पाँच दिवसीय ट्रेनिंग का पांचवा दिन ग्रुप नंबर (1) की ट्रेनिंग के साथ समापन हुआ। ब्लोक शाहपुर में 7/12/22 से आशा वर्कर की ट्रेनिंग शुरू की गई थी। जिसकी समाप्ति 18/12/22 ब्लॉक शाहपुर में की गई।
इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य यह था कि जमीनी स्तर पर आशा वर्कर को मुँह , नाक , कान , गला , आँख व् आपातकालीन स्तिथियों जलने या ट्रामा स्तिथियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देना था क्यूंकि वो आशा समुदाय के लोगो को जागरूक कर सके।
सभी आशा वर्कर द्वारा प्रस्तुति ओरल देखभाल के बारे में मॉड्यूल को रिवाइस किया गया तथा चार्ट के माध्यम से आशा वर्कर को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी गई।
उनको बताया गया कि मुँह के कितने भाग होते हैं और ब्रेश करते वक्त पेस्ट कितने भाग में लेनी चाहिए तथा बच्चे के जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चे के मुँह की सफाई करना शुरू कर देनी चाहिए। इसी तरह आंख, नाक, गला, कान तथा आपातकालीन स्तिथियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
ये ट्रेनिंग डॉक्टर निखिल जमवाल, दंत चिकित्सक डॉक्टर अंकुर वर्मा तथा स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुंजन द्वारा दी गई।
