दुराना- राजेश कुमार
शहीद तिलक राज जो कि 14 फरवरी, 2017 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे। आज उनकी पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद तिलक राज युवा क्लव घेवा ने श्रधांजलि दी ।
इस श्रद्धांजलि का आयोजन शहीद की स्मृति में बने मंदिर में किया गया। इस मौके पर भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहे आदि नारों से मन्दिर प्रागण गूंज उठा।
इस मौके पर क्लब के प्रधान संजीव कुमार, सचिन पवन कुमार, उपप्रधान – भोनू (पवन कुमार), पूर्व पंचायत उपप्रधान उत्तम चन्द, शहीद की माता विमला देवी, सुरजीत कुमार ज्ञान चन्द, भरती राम, मदन कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।