शराब के नशे में परिवार से झगड़ा करना पड़ा महंगा, हवालात में गुजारनी पड़ी रात

--Advertisement--

Image

ऊना – अमित शर्मा

पुलिस थाना अम्ब के तहत स्तोथर गांव में एक व्यक्ति को अपने स्वजन के साथ गाली गलौज करने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार रविवार देर रात कहीं से शराब के नशे में धुत होकर घर आया और स्वजन के साथ गाली गलौज करने लगा।

उन्होंने जब इस बात का विरोध किया, तो आरोपित तैश में आकर उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। मामला बढ़ने पर और किसी अनहोनी से बचने के लिए मजबूरन उन्हें पुलिस को सूचित करना पड़ा। लेकिन आरोपित शराब के नशे में इतना चूर था कि वह पुलिस के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिस कारण पुलिस ने आरोपित को काबू करके गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया परिवार के साथ झगड़ा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। यहां आरोपित को कोर्ट में जमानत पर रिहा कर दिया है

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related