शराबी पति की क्रूरता, कमरे में मिर्ची का धुआं फैलाकर पत्नी-बच्चों को किया प्रताड़ित

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोपी ने मिर्ची के धुएं से पत्नी-बच्चों को प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में सामने आई है। सुन्नी थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 127(2) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत महिला ने अपने पति टेक चंद निवासी सुन्नी के खिलाफ दर्ज करवाई है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति टेक चंद अक्सर शराब के नशे में धुत होकर उससे मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होती रही। लेकिन 25 फरवरी की रात जो कुछ हुआ, उसने उसकी और उसके बच्चों की जान खतरे में डाल दी।

मिर्च जलाकर बच्चों समेत पत्नी को तड़पाने की कोशिश…. महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके पति टेक चंद ने खौफनाक हरकत की। शराब के नशे में उसने एक प्लेट में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी और फिर उसे खिड़की के पास रखकर बाहर से खिड़की को बंद कर दिया।

जैसे ही मिर्च जलनी शुरू हुई तो तीखा धुआं पूरे कमरे में फैलने लगा। डिंपल और उसके दोनों बच्चे खांसने लगे और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। धुएं की वजह से उनकी आंखों में जलन शुरू हो गई और दम घुटने जैसी स्थिति बन गई।

डिंपल ने जब बाहर निकलने की कोशिश की तो उसे एहसास हुआ कि टेक चंद ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है। कमरे के अंदर घुटन बढ़ती जा रही थी और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी। किसी तरह डिंपल ने हिम्मत जुटाई और पूरी ताकत लगाकर दरवाजे को तोड़ा। जैसे-तैसे वह अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलने में सफल रही।

पति की प्रताड़ना से त्रस्त, पत्नी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार… इस घटना के बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति पहले भी कई बार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर चुका है, लेकिन इस बार उसकी हरकत ने उसकी जान को खतरे में डाल दिया।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। सुन्नी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता पत्नी और उसके दोनों बच्चों की हालत सही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...