कुल्लू- आदित्य
इंटरनैट आने से लोगों को बहुत सारे अवसर मिले हैं। जैसे कि वैब सीरीज भी एक ऐसा विकल्प बन चुका है, जिससे आप अपनी पहचान बना सकते हैं। नैट फ्लिक्स पर 14 जनवरी को एक बैव सीरीज ‘ये काली-काली आंखें’ रिलीज हुई है, जिसमें मुख्य कलाकार ताहिर राज बसेम, अंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी हैं। वैब सीरीज के निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं।
कुल्लू जिला के सैंज निवासी जय सिंह को भी इस वैब सीरीज में काम करने का मौका मिला है। उनका कहना है कि जब वैब सीरीज की टीम मनाली में शूटिंग के लिए आई तो उसी दौरान मुझे इस वैब सीरीज में काम करने का मौका मिला। जिलावासी इस वैब सीरीज में जय सिंह द्वारा निभाई भूमिका की काफी सराहना कर रहे हैं और काफी पसंद भी कर रहे हैं।