वैक्सीनेशन का शेड्यूल : प्रदेश में 18 प्लस के लिए 14-17 को लगेगा टीका

--Advertisement--

Image

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन का शेड्यूल तय कर दिया गया है। राज्य में 14 और 17 जून को कोविड का टीका लगाया जाएगा। दो दिन में 527 विभिन्न साइटों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले की तरह युवाओं को दो दिन पहले ही स्लॉट बुक करवाना होगा और सेशन बुक करने का समय भी दोपहर 2ः30 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। वैक्सीन की बर्बादी न हो इसके लिए भी विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को होने वाला सेशन पिछली गाइडलाइन की तरह की होगा। बावजूद इसके 17 जून को होने वाला वैक्सीनेशन सेशन आगे बढ़ाया जा सकता है, जब तक वैक्सीन की वायल पूरी तरह से यूज नहीं हो जाती। उल्लेखनीय है कि राज्य में सभी आयु वर्ग के लिए सप्ताह में टीकाकारण का दिन तय किया गया है।

ऐसे में 45 साल से ज्यादा और आरक्षित कैटेगरी के लिए सप्ताह में चार दिन वैक्सीन लगाई जाती है। इसमें मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन तय किया गया है। इसके अलावा 18 से 44 साल के लोगों के लिए सोमवार और गुरुवार का दिन तय किया गया है। राज्य में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान चला हुआ है।

 

ऐसे में अभी तक 24 लाख 78 हजार 330 को टीका लग चुका है। 20 लाख 41 हजार 386 को पहली डोज और चार लाख 36 हजार 944 को दूसरी डोज लगी है। 14 और 17 जून के वैक्सीनेशन के लिए दो दिन पहले स्लॉट बुक करना होगा। 14 के लिए 12 जून को और 17 जून के लिए 15 को स्लॉट बुकिंग होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...