पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
आज दिनांक 20 मार्च 2022 दिन रविवार को सनातन धर्म पथ परिषद् के संस्थापक राकेश शास्त्री व प्रधान सतीश शास्त्री द्वारा मिशन रोड रामलीला मैदान पठानकोट में विश्व की शान्ति के लिए यज्ञ किया गया।
इस यज्ञ में भूतपूर्व विधायक मास्टर मोहन लाल एवं अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा सनातन धर्म पथ परिषद् के सभी शाखाओं के अध्यक्षों सूरजपुर से पंडित मनी करण वत्स, पलाख इंदौरा से पंडित सतपाल, नूरपुर से अरविंद शास्त्री व सतपाल शास्त्री , रैहन से कपिल शास्त्री, युगियाल शाखा से पंडित विश्व कुमार शास्त्री, पंडित सतपाल पठानकोट सभी ने मिल कर विश्व में शांति स्थापित करने हेतु यज्ञ में भाग लिया और भगवान से कामना की कि विश्व में जो उथल-पुथल मची है वह शान्त हो।