विधायक केवल सिंह पठानियां के प्रयासों से लंज कालेज को मिले दो प्रोफेसर।
लंज – निजी संवाददाता
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानियां के प्रयासों से लंज कालेज में दो प्रोफेसरों के ज्वाईन करने से लंज महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे वच्चों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
पिछले तीन सालों से लंज महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर के रिक्त चल पद पर ज्योती कुमारी व फिजिक्स के पद के लिए अंशुल ने ज्वाईन कर लिया है।
अब महाविद्यालय लंज में सिर्फ वोटनी व राजनितिक शास्त्र का पद खाली रह गया है। प्रचार्य वेद प्रकाश पटियाल के सेवानिवृत्त होने से प्रचार्य का पद भी खाली चल रहा है।
पीटीए प्रधान रेखा चौधरी, चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, अपर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी, दशहरा व रामलीला कमेटी प्रधान विनोद चौधरी, लंज खास प्रधान आशा कुमारी व उप प्रधान लंज खास हंसराज, छात्रों व अभिभावकों ने शाहपुर के विधयक केवल सिंह पठनियां का खाली चल रहे प्रोफेसरों के पदों को भरने के लिए आभार प्रकट किया है।
साथ ही वोटनी व राजनितिक शास्त्र के पदों को भी भरने की मांग की है।
वहीं कालेज के कार्यवाहक प्रचार्य डाक्टर व्रिजेंद्र भूषण ने कहा कि लंज महाविद्यालय में स्टाफ की तैनाती से अव वच्चों की पढाई सुचारू रूप से चलेगी।