विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने पशु औषधालय टिकरी का किया लोकार्पण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हमलगला की रखी आधारशिला

--Advertisement--

Image

प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध, तीसा में विद्युत मंडल और नकरोड में विद्युत उपमंडल खोलने की मिली मंजूरी, पुखरी से मसरूंड -सरोल सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य पर किए जा रहे 23 करोड़ रुपए व्यय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज

चंबा (तीसा ), 7 जुलाई – भूषण गुरुंग 

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र चुराह के एक समान विकास के परिणामस्वरूप सकारात्मक बदलाव हुआ है।

यह बात आज उन्होंनें ग्राम पंचायत हमल में 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हमलगला के नए भवन की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से चुराह विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तीसा में विद्युत मंडल और नकरोड में विद्युत उपमंडल खोलने की मंजूरी मिली है । जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुखरी से मसरूंड -सिढ़कुंड- सरोल सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य प्रगति पर है जिस पर लगभग 23 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है। सड़क के उन्नयन से लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लगभग हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा मसरूंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज खुलने से लोअर चुराह की 27 पंचायतों के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि गुन्नू घराट से पुखरोंटू उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य 40 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि 10 पंचायतों के लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति मिल सके।

इसके पश्चात विधानसभा उपाध्यक्ष ने 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय टिकरी का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के उपरांत उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत टिकरी के लिए तय सीमा के भीतर पशु औषधालय भवन का निर्माण किया गया है ।
उन्होंने विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमल से शक्तिदेहरा सड़क निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है और सड़क की डीपीआर  तैयार कर ली गई है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर, , पंचायत समिति सदस्य चंम्पा वती , सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर दिनेश परमार,अधिशासी अभियंता लोक निमाण विभाग जोगिन्दर कुमार , सहायक अभियंता संजीव अत्री , कार्यवाहक जिला आयुर्वेदिकअधिकारी सुरेन्द्र कुमार,  अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, प्रधान ग्राम पंचायत हमल सरोज कुमारी ,प्रधान ग्राम पंचायत टिकरी ओम प्रकाश सहित मान्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...