मनाली, 24 जनवरी – अजय सूर्या
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। घटना के बाद से पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी कुछ युवकों से पूछताछ की गई।
इस मामले में आरोपी तुषार को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से वारदात से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहराई से पूछताछ कर रही है।
घटना के समय घटनास्थल के पास मौजूद दर्शकों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस इस मामले से जुड़े हर सुराग को खंगाल रही है, ताकि हत्या के कारण और साजिश का पता लगाया जा सके।
डीएसपी केडी शर्मा के बोल
डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ से घटना के पीछे की असली वजह का जल्द ही खुलासा होगा। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।