वायरल ऑडियो: नशे की हालत में उप प्रधान ने किया युवक के साथ गाली गलौज

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें की एक व्यक्ति व युवक की बातचीत हो रही है जोकि चर्चा का विषय बन गया है।

जब हिमखबर न्यूज़ चैनल द्वारा इस वायरल ऑडियो की पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि वायरल ऑडियो शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसनूर का है।

 

पड़ताल में यह पाया गया कि बसनूर पंचायत में बुद्धि सिंह और बालकृष्ण में घर के साथ लगते पानी की समस्या पर पंचायत को एक शिकायत दी थी।

जिस पर कार्यवाही करने के लिए पंचायत प्रधान द्वारा उपप्रधान को मौके पर भेजा गया था। मौके पर जाकर उपप्रधान की बालकृष्ण के तीखी नोकझोंक हो गई थी।

जब बाल कृष्ण के बेटे ने जालंधर से उप प्रधान को जानने के लिए फोन किया तो उप प्रधान ने उसके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका की ऑडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वही जब इस बारे बसनूर पंचायत के बुद्धिजीवियों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उप प्रधान हमेशा नशे की हालत में रहता है और किसी न किसी को डराता धमकाता रहता है।

उन्होंने सरकार और प्रशासन से उप प्रधान को सस्पेंड करने की मांग उठाई है।

पंचायत प्रधान के बोल

वहीं जब इस बारे बसनूर पंचायत की प्रधान उषा धीमान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास पानी की समस्या को लेकर बालकृष्ण ने प्रार्थना पत्र सौंपा था।

जिस पर कार्यवाही करने के लिए मैंने उप प्रधान को मौके पर भेजा था जहां पर उपप्रधान की बाल कृष्ण के साथ बहस बाजी हो गई जब उसके बेटे ने उपप्रधान से फोन पर बात की तो उपप्रधान उसके साथ गाली गलौज शुरू कर बैठा।

उप प्रधान ने नहीं उठाया फोन

इस बाबत जब उप प्रधान केवल किशन से बात करनी चाही तो उन्होंने कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया।

वहीं जब पंचायत प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को कल पंचायत में बुलाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...