वन विभाग की गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर के पास खैर के सैंकड़ों माैछे जब्त

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने सपड़ी भाटी में गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर के पेड़ाें के सैंकड़ों माैछे बरामद किए हैं। बरामद किए माैछाें की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई में ठेकेदार के पास खैर कटान की कोई अनुमति नहीं पाई गई, जिसके चलते वन विभाग ने तुरंत माैछे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई आरओ ज्वालामुखी ईशानी के नेतृत्व में वनरक्षक रिक्की शर्मा, दीपक कुमार और विनोद कुमार द्वारा अमल में लाई गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार बेखौफ होकर अपने घर के नजदीक ही खैर के माैछाें की छंटनी कर रहा था। वन विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर खैर के माैछाें को कब्जे में लिया।

ठेकेदार का दावा है कि उसने ये पेड़ मिलकीयत भूमि से काटे हैं, लेकिन विभाग अब इस दावे की भी जांच कर रहा है। वन विभाग ने नजदीकी जंगलों में भी दबिश देना शुरू कर दिया है और खैर कटान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरओ ईशानी ने कहा कि अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है और जंगलों में अवैध खैर कटान पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन से भी रैकी की जाएगी।

PunjabKesari

अवैध खैर कटान मामले में निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम ने पाया कि यहां बरामद किए गए माैछाें के अलावा अधिकतर पेड़ों को भी जड़ से ही उखाड़ दिया गया है। बता दें कि नियमों के अनुसार कटान के दौरान खैर के पेड़ों को जड़ से नहीं उखाड़ा जा सकता है लेकिन मौके पर देखा गया कि अधिकतर पेड़ों की जड़ें भी यहां उखाड़ कर रखी गई हैं, ऐसे में यह मामला और भी संगीन बन गया है।

वन विभाग की इस कार्रवाई से खैर तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल बन विभाग की टीम ने सभी खैर के माैछाें सहित छंटनी के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

PunjabKesari

डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा के बोल

डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कटान करने वालों को बख्शने वाला नहीं है। क्षेत्र में खैर माफिया की सक्रियता पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...