वनतुंगली में दिव्यांग केंठू राम का मकान ध्वस्त, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पूरा परिवार

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

ज्वाली विधानसभा हल्के के विकासखंड नगरोटा सूरियां की पंचायत वनतुंगली निवासी केंठू राम का मकान अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि ये घटना दिन के समय पेश आई। जब घर के अंदर कोई नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दे कि दूसरा आशियाना नहीं होने के कारण अब केंठू राम का परिवार खुले में खेतों में सामान रखकर सोने को मजबूर है। केंठू राम, जो अपंग हैं, और उनका बेटा दिहाड़ी मजदूरी करता है, उनके परिवार में कुल नौ सदस्य हैं। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार के लिए मकान गिरने से मुसीबत और बढ़ गई है।

केंठू राम ने बताया कि एक साल पहले बारिश के दौरान उनका मकान दरक गया था, जिसके बाद पटवारी ने मरम्मत के लिए रिपोर्ट भी बनाई थी, लेकिन आज तक उन्हें मकान की मरम्मत के लिए कोई भी धनराशि नहीं मिली। केंठू राम ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें मकान निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए।

इसके साथ ही उन्होंने अस्थायी आवास की व्यवस्था करने की भी मांग की है। ताकि उनके परिवार को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थान मिल सके। इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है, और अब देखना है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

डीसी काँगड़ा ने की विकास खंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा

बोले.... ग्रामीण स्तर पर हो प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन यूनिट...

24 नवंबर से चम्बा के प्रवास पर रहेंगे जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी

चम्बा - भूषण गुरुंग राजस्व, बागवानी , जनजातीय विकास एवं...

आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित मंडी, 21 नवम्बर - अजय...