विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली इतनी बदतर हो चुकी है कि आए दिन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को बिजली विभाग का बिल चुकाने के साथ अपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नए सिरे से खरीदने के रूप में चुकाना पड़ रहा है।
व्यूरो, रिपोर्ट
उपमंडल रे के तहत आती दो विधानसभाओं के लोग आज कल बिजली की समस्या से खासे परेशान हैं। विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली इतनी बदतर हो चुकी है कि आए दिन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को बिजली विभाग का बिल चुकाने के साथ अपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नए सिरे से खरीदने के रूप में चुकाना पड़ रहा है। जिससे लोग विभाग व कर्मचारियों से काफी खफा हैं।
बताते चलें बडूखर और आसपास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज की वजह से स्थानीय लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाज सिंह, सोनू, रत्न चंद, करोड़ सिंह व परमजीत गुलेरिया आदि का कहना है कि वे पिछले लगभग तीन साल से सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन मंच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और विभाग के अधिकारियों के आगे कम वोल्टेज को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं।
लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। मात्र रटा रटाया उत्तर सुनने को मिलता है कि आपका काम हो जायेगा। पिछले लगभग छह-सात महीने पहले लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग ने पोल लगा कर ट्रांसफार्मर भी इन खंभों पर टांग दिया। लेकिन इसका कनेक्शन करना भूल गया।
इतनी ज्यादा गर्मी ऊपर से कम वोल्टेज की समस्या इतनी है कि पंखे और फ्रिज तक नहीं चल रहे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिछले दो-तीन सालों से हमने लिखित रूप में विभाग को अवगत करवाया था। लेकिन विभाग एक बार फिर स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहा है जब कभी गर्मियों का मौसम आता है तो यही कहा जाता है एक-दो दिन में हो जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं अगर विभाग इसका हल नहीं करता है तो जल्द विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
परमवीर सिंह गुलेरिया, कौशल्या देवी ने कहा कि बीते तीन सालों से सरकार द्वारा चलाए गए जनमंच में भी वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और विभाग के अधिकारियों को काफी बार कम बोल्टेज के बारे में बताया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई विभाग को जल्द ही हमारी इस परेशानी का हल करना चाहिए।
विभाग द्वारा पोल लगा दिए गए हैं और इस पर ट्रांसफार्मर भी रख दिया गया है परंतु कनेक्शन देना विभाग पिछले सात महीनों से भूल गया है जब कभी हम इसके बारे में जानकारी लेते हैं तो उनको सिर्फ एक ही रिप्लाई आता है एक-दो दिन में हो जाएगा विभाग को जितना जल्दी हो सके हमारी इस समस्या का हल करना चाहिए।
यह बोले सहायक अभियंता
सहायक अभियंता विद्युत विभाग जे एस उपाध्याय का कहना है कि बडूखर के एक मोहल्ले में वोल्टेज की समस्या है, इस पर कार्य किया जा रहा है। उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।