व्यूरो रिपोर्ट
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर लॉरेंस गैंग ने ही किया है। गैंगस्टर लॉरेंस के भानजे सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि यह कत्ल उसने किया है। उसने कहा कि मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारीं।
खुद को सचिन बिश्नोई बताने वाले शख्स ने एक टीवी चैनल से वर्चुअल आईडी के जरिए बातचीत में यह दावा किया। उसने कहा कि हमने मोहाली में विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया है। पहले उसने खुद को सचिन थापन बताया।
जब पत्रकार ने उससे पूछा कि वह सचिन बिश्नोई बोल रहा है, तो उसने हां कहा। उसने कहा कि गैंगस्टर मेरे आदर्श और मामा हैं। हालांकि हत्या का दावा करने वाला असली सचिन बिश्नोई ही है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। सचिन बिश्नोई ने कहा कि मोहाली में युवा अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या हुई थी। पुलिस ने इसकी जांच की।
कई गैंगस्टर्स से पूछताछ की गई। सबने कहा कि इसके पीछे सिद्धू मूसेवाला का हाथ है। हत्या करने वाले शूटर ने कहा था कि मूसेवाला ने उन्हें जगह दी और फाइनांशियली सपोर्ट भी किया। दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला का नाम भी लिया था।
इसके बावजूद मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम इंतजार करते रहे, लेकिन मूसेवाला पर कोई एक्शन नहीं हुआ।
सचिन ने कहा कि चंडीगढ़ में गुरलाल बरार की हत्या भी मूसेवाला ने कराई। वह कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई था। इसके पीछे भी सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। इसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सचिन ने कहा कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने के बदले उसे कोई फेम नहीं चाहिए था। मकसद सिर्फ बदला लेना था।
मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला ले लिया। सचिन बिश्नोई से जब पूछा गया कि मूसेवाला को मारने के लिए हथियार कहां से लाए, तो इसका जवाब उसने नहीं दिया। सचिन ने इतना जरूर कहा कि हमारे पास इससे बड़े हथियार हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।
धमकी देने वाले बताएं, कहां आना है?
सचिन ने कहा कि जो भी हमें धमकी दे रहे हैं, जो कह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे, वह बताएं कि कहां आना है? करने वाले कहते नहीं हैं।
सचिन से अगले टारगेट के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा। सचिन ने कहा कि इन्होंने दो दिन में मनकीरत औलख को मारने की बात कही थी, कुछ नहीं कर सके। यह जो धमकी दे रहे हैं, इनमें से ही कोई एक मरेगा।
परिवार ने उठाई एनआईए या सीबीआई जांच की मांग
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने हत्या के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्रालय को पत्र भेजा है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने दी है।
उन्होंने गुरुवार को मूसेवाला के पिता से मुलाकात की है। गायक की रविवार को जवाहर के गांव में हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शेखावत ने बताया कि मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
उन्होंने गायक की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है। मूसेवाला का मंगलवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मौत के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है।