पांच दिन में दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर स्कूल न्यू हिस्ट्री के पदों के लिए ली गई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इसमें पेपर वन और पेपर टू की आंसर की छात्र वेबसाइट पर देख सकते हैं। पांच दिन के भीतर छात्र इसके लिए अपनी आपत्ति जता सकते हैं।
यानी आयोग की ओर से 24 जून तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया है। प्रति प्रश्र छात्रों को इसके लिए 100 रुपए चुकाने होंगे। छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन फीस ही जमा करवानी होगी।
इसके साथ ही ऑफलाइन मोड में फीस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही छात्र किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2629738 पर संपर्क कर सकते हैं।

