भलाड- शिवु ठाकुर
ज्वाली उपमण्डल के अधीन आते राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ मे भारत स्काउट एंड गाइड का 71वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।जिसमें पाठशाला के स्काउट्स और अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

पाठशाला के मुख्याध्यापक एवम ज़िला कमिश्नर भारत एवं स्काउट गाइड काँगड़ा हरबंत सिंह ने बताया कि पाठशाला में कुल 32 स्काउट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्काउट फ्लैग फहराया गया। उसके बाद स्काउट प्रेयर और मार्च पास्ट करने के बाद सफाई अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर रविंदर कुमार और गाइड् कप्तान आदर्श कुमारी ने किया । कार्यक्रम में राजकुमार , सुरेश कौंडल , राकेश शास्त्री , संदला देवी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

