लाहौर में ब्लास्ट, सिलसिलेवार हुए 2 धमाके, सायरन बजते ही घरों से बाहर निकली जनता

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह से डरा हुआ है। इसी बीच एक खबर आ रही है कि पाकिस्तान में गुरुवार को बम धमाके हुए हैं, जिससे खौफ खाकर लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को लाहौर के वॉल्टन रोड पर सिलसिलेवार बम धमाकों की गूंज सुनाई दी है।

लाहासैरके गोपालनगर और नसीराबाद में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं। जहां धमाके हुए हैं, वहां धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है। सायरन बज रहे हैं, जिससे लोग खौफ में हैं और घरों से बाहर निकल आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार वॉल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन ब्लास्ट हुआ है। जैमिंग सिस्टम की वजह से ड्रोन को मार गिराया गया है। लोगों का कहना है लाहौर में 2 धमाके हुए हैं।

उधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सेना ने कहा कि बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि के दौरान संघर्ष विराम का उल्लंघन कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और जम्मू के अखनूर के आसपास के इलाकों में हुआ।

बात दें कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से बुधवार को हुई गोलाबारी में चार बच्चों समेत 13 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए थे। उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में बारह से अधिक नागरिक भी घायल हो गए, जबकि कश्मीर में भीषण गोलाबारी में करीब 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...