लाइन हाजिर, फिर लापता | नशे में मिला आत्महत्या की धमकी देने वाला हेड कांस्टेबल

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल सुनील दत्त ने आत्महत्या की धमकी देकर खलबली मचा दी। हालांकि, शाम होते-होते पुलिस ने हेड कांस्टेबल को ढूंढ निकाला। साथ ही उसे नशे में चूर होकर कार चलाने पर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, परवाणू पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील दत्त एक चोरी के मामले में तफ्तीश कर रहे थे। इस दौरान वे एक कबाड़ी की दुकान में पहुंचे, जहां उन्होंने कबाड़ी की बेरहमी से पिटाई की। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

कबाड़ी ने वीडियो सहित हेड कांस्टेबल की शिकायत पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से की। वीडियो का अवलोकन करने के बाद शीर्ष अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया और उसे पुलिस लाइन सोलन में हाजिर होने का निर्देश दिए गए।

जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल को शाम तक पुलिस लाइन में हाजिर होना था, लेकिन  कालका – सोलन हाईवे  पर लापता हो गया। साथ ही मोबाइल  बंद करने से पहले उसने करीबियों को आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद यह मामला शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा और पुलिस ने चारों तरफ हेड कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोलन पुलिस ने हेड कांस्टेबल को सोलन के समीप से ही बरामद कर लिया। जब हेड कांस्टेबल को बरामद किया गया, तो वे नशे की हालत में कार चला रहा था।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल 

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने हेड कांस्टेबल की बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की है।  साथ ही बताया कि विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि वो सोलन पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकला था।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...