हिमखबर डेस्क
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से बलिदान हुए 14 सिंध हार्स के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह के पार्थिव शरीर वीरवार को सैन्य सम्मानपूवर्क घर भेजे गए।
वीरवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन में इन बलिदानियों को सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर व बलिदानियों की रेजीमेंट के जवानों ने शस्त्र उलटे कर उन्हें सलामी दी। इसके बाद विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर लेह से पंजाब के पठानकोट भेजे गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पूर्वी लद्दाख के दुरबुक के पास सेना के वाहनों के काफिले में शामिल स्कार्पियों वाहन पर पहाड़ी की चोटी से एक चट्टान गिर गई थी। चट्टान गिरने के वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से दब गया था।

इस हादसे में सेना की 14 सिंध हार्स के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह बलिदान हुए थे। जोकि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों ही अधिकारी अपने-अपने गांवों में बेहद सम्मानित और लोकप्रिय थे।
उन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेना और स्थानीय प्रशासन ने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके पार्थिव शरीरों को जल्द ही उनके पैतृक गांवों में लाया जाएगा, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
वहीं सैन्य वाहन मे सवार तीन सैन्य अधिकारी मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित व कैप्टन गौरव घायल हो गए थे। इस समय लेह के 153 जनरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया दुख व्यक्त
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होनें पोस्ट करते हुए कहा कि लद्दाख में सेना के वाहन पर पत्थर गिरने से कांगड़ा जिला के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया जी और लांस दफादार दलजीत सिंह जी का बलिदान अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक हैं।
परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर अमर बलिदानियों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। अमर बलिदानियों के बलिदान पर समूचे राष्ट्र को गर्व है। इस घटना में दो सैन्य अधिकारी समेत अन्य लोग घायल भी हुए हैं, मैं सभी के आतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

