
लंज( निजी सम्वाददाता) लंज खास पंचायत द्वारा प्राइमरी स्कूल काहलियां के प्रांगण में नव निर्मित वच्चों के पार्क का आज लोकार्पण लंज खास पंचायत की प्रधान आशा कुमारी द्वारा किया गया। लोकार्पण के दौरान वच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला इस पार्क के वनने से अव वच्चों को खेलने के लिए या फिर भर्ती की तैयारी करने वाले वच्चों को काफी फायदा मिलेगा। इस मौके पर उप प्रधान लंज खास हंसराज, वार्ड सदस्य भूवनेश कुमार, वार्ड सदस्य अंजू देवी सहित बहुत से वच्चे व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
