शाहपुर – अमित शर्मा
राजकीय महाविद्यालय लंज में करियर कॉउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय लंज के भूतपूर्व प्राचार्य तथा साई विश्वविद्यालय पालमपुर के अधिष्ठाता विज्ञान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व परीक्षा नियंत्रक डॉ वेद प्रकाश पटियाल ने शिरकत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपना जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
बस जरूरत ये है कि उनको अपनी प्रतिभा को पहचान कर अपनी दिशा और लक्ष्य को निर्धारित करना होगा।
अंत में मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ ब्रिजेंद्र भूषण, समस्त प्राध्यापक वर्ग तथा महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

