
नूरपुर – देवांश राजपूत
पुलिस थाना नूरपुर के तहत राजनीतिक रैली में शामिल होने के लिए स्कूटी पर जा रहे एक व्यक्ति को खज्जन में टिपर ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कुखेड़ गांव के मेहर चंद (56) की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के फौरन बाद टिपर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मेहर चंद जसूर में आयोजित एक राजनीतिक पार्टी की रैली में भाग लेने के लिए अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान खज्जन गांव में पीछे से आ रहे टिपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस हादसे से गंभीर रूप से घायल मेहर चंद को उपचार के लिए तुरंत नूरपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ जसपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 279 व 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के लिए के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि टिपर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
