हमीरपुर, व्यूरो
सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने ऊना हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण के लिए केंद्रीय बजट में 1000 रूपए की राशि का प्रावधान किए जाने को डबल इंजन सरकार की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धि करार दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 16 साल से हमीरपुर की जनता जिस रेल की सीटी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है, वह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि चारों सांसदों ने बड़े जोर शोर से केंद्र पर दबाव बनाकर इस रेल लाइन के लिए 1000 रूपए का प्रावधान करवा दिया है और इसके लिए चारों सांसद भी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर तक रेल पहुंचाने के लिए 1000 रूपए का प्रावधान होने पर जिला की जनता की खुशी भी देखते ही बन रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछले 16 साल से हमीरपुर की जनता को भाजपा द्वारा यहां रेल पहुंचाए जाने का सपना दिखाया जा रहा है और कुछ भाजपा नेता तो इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट करार देते आए हैं।
अब ऐसा लगता है कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट सचमुच में धरती पर उतरने वाला है और भाजपा नेताओं ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए केंद्र से 1000 रूपए की राशि स्वीकृत करवा दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इतनी बड़ी राशि का प्रावधान होने के बाद अब जल्दी ही युद्ध स्तर पर ऊना व हमीरपुर के बीच रेल लाइन बिछना शुरू हो जाएगी और इस मार्ग में पड़ने वाले रेल स्टेशनों का भी अब निर्माण कार्य गति पकड़ेगा। डबल इंजन सरकार की इस उपलब्धि को इतिहास में दर्ज किया जाएगा।