रिश्तेदारों ने की चूड़धार में लापता अक्षय के शव की शिनाख्त, 12 हजार फिट की ऊंचाई से पहुंचाया नौहराधार

--Advertisement--

दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता, बलजीत कौर की टीम ने भी निभाई अहम भूमिका।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश के चूड़धार में 13 दिनों से लापता अक्षय का शव आखिरकार मिल गया। पूरे दिन की कठिन मशक्कत के बाद प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों ने 12,000 फीट की ऊंचाई से शव को मंगलवार को चूड़धार टॉप से नौहराधार तक पहुंचाया।

इसमें बलजीत कौर और उनके साथ गए 8 सदस्यों की टीम भी शामिल थी। शव को नौहराधार पहुंचाने के बाद पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां कपड़ों और हुलिए के आधार पर अक्षय के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान कर ली।

पुलिस ने अक्षय के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया था, जो मंगलवार को नौहराधार पहुंच गए थे। करीब 15 दिनों बाद परिजनों को अपने लाल के दर्शन तो हुए, लेकिन बदकिस्मती से वह अब इस दुनिया में नहीं है।

जिस यात्रा पर वह अपनी खुशियों को समेटने निकला था, वही यात्रा उसकी जिंदगी छीन ले गई और आलम यह था कि परिजनों की उम्मीद टूटने लगी थी कि शव मिलेगा या नहीं।

यह हादसा सिर्फ एक बेटे की मौत नहीं, बल्कि एक परिवार की असहनीय पीड़ा की कहानी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

शव पूरी तरह बर्फ में दब चुका था। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सोमवार की पूरी रात अक्षय का शव ठंडी बर्फ में दबा रहा, मानो प्रकृति ने भी उसकी अंतिम यात्रा को अपने आगोश में समेट लिया हो।

मंगलवार को टीम ने शव को बाहर निकाला और दोपहर करीब 2 बजे नीचे की ओर बढ़े। शाम करीब 8 बजे शव को नौहराधार पहुंचाया गया। प्रशासन की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

कैसे हुई तलाश

अक्षय शिवरात्रि के दिन चूड़धार चोटी पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गया था। प्रशासन और विभिन्न बचाव दल कई दिनों तक उसे खोजने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इस बीच हिमाचल प्रदेश की बेटी और माउंट एवरेस्ट विजेता बलजीत कौर भी रविवार को खोज अभियान में शामिल हुईं और सोमवार से तलाशी शुरू की गई।

इन सब के बीच सोमवार सुबह नौहराधार के तीन स्थानीय युवा—हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना चूड़धार की ओर प्रस्थान किया।

वहीं बलजीत कौर और उनकी टीम भी तलाशी में जुट गई थी। नौहराधार के तीन युवाओं ने शिवलिंग के पास एक कंदरा में बर्फ से ढका शव खोज निकाला।

युवाओं ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि शव शिवलिंग के पास बर्फ में बुरी हालत में दबा मिला। शव काफी शत-विक्षत अवस्था में था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खराब मौसम और कठिन हालात के कारण वह लंबे समय तक बर्फ में दबा रहा।

चूंकि रास्ता कठिन और बर्फ से ढका हुआ था, इसलिए शव को सुरक्षित नीचे लाने के लिए एक रात का इंतजार करना पड़ा और शव बर्फ में ही दबा छोड़ दिया गया। मंगलवार को शव को नौहराधार पहुंचाया गया।

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के बोल 

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव अक्षय का ही है। शव को संगड़ाह लाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

एसडीएम सुनील कायथ के बोल 

उधर, एसडीएम सुनील कायथ ने कहा, “शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।” पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच और निकट संबंधियों द्वारा की गई पहचान से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि मृतक अक्षय ही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...