शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के तहत दो प्रतियोगिताएँ — पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय “तंबाकू मुक्त युवा, स्वस्थ भारत” रखा गया, जबकि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का विषय “तंबाकू से दूरी, जीवन की पूरी तैयारी” था।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से तंबाकू-मुक्त समाज का सशक्त संदेश प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर और लिखे गए स्लोगन अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरना ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान निताशा को मिला तथा तृतीय स्थान अक्षय ने हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामिनी महाजन ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंजलि को मिला और तृतीय स्थान निताशा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज पठानिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि तंबाकू जैसी बुराइयों से दूर रहना ही स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और सकारात्मक आदतों को अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. मनोज कुमार, प्रो. हाकम चंद, डॉ. आशा मिश्रा तथा वेद भूषण भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करने वाला रहा तथा “तंबाकू मुक्त युवा – स्वस्थ भारत” के संदेश को सशक्त बनाने में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

