
ऋषिकेश/ उत्तराखंड, अतुल उनियाल
उत्तराखंड मे कोरोनावायरस से काफी समय बाद राहत भरी खबर सामने आई है। आज प्रदेश ने 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 5034 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 198530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 78802 एक्टिव के बचे हुए हैं।
बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 24, चमोली में 231, चंपावत में 17, देहरादून में 1984, हरिद्वार में 1119, नैनीताल में 375, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ में 313, रुद्रप्रयाग में 267, टिहरी में 161, उधमसिंहनगर में 15, उत्तरकाशी में 518 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे।
कुल मिलाकर आज 5034 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
