मंडी- नरेश कुमार
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा नाबार्ड के सहयोग से विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत रंधाड़ा तथा जागर में एक माह के टेलरिंग प्रशिक्षण का आज समापन हो गया । जिसका समापन नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक सोहन लाल प्रेमी ने किया।
इस अवसर पर सोहन लाल प्रेमी ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाकर अपने आप को स्वावलम्बी बनने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा एनएसआईसी के माध्यम से आने वाले समय में भी जरूरत अनुसार ऐसे और भी प्रशिक्षणों का आयोजन किया जायेगा ताकि बेरोजगार युवा व युवतियां इनका लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित कर न सिर्फ आत्मनिर्भर बने बल्कि औरों को भी रोजगार प्रदान कर सकें । उन्होंने महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए वस्त्रों को देखा व सराहा । उन्होंने सभी महिलाओं को टेलरिंग किट्स वितरित किए ।
इस अवसर पर एनएसआईसी के प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित इन प्रशिक्षणों में एनएसआईसी द्वारा 25-25 महिलाओं को एक-एक माह का निःशुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें महिलाओं ने बच्चों व महिलाओं के विभिन्न प्रकार के वस्त्र बनाने सीखे।
रंधाड़ा पंचायत में आयोजित समापन समारोह में ग्रामीण बैंक प्रबंधक ललित शर्मा, प्रधान भूषण कुमार ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।