धर्मशाला, 29 जनवरी, राजीव जसबाल
कांगडा-चम्बा से लोकसभा सदस्य किशन कपूर ने आज से आरम्भ संसद सत्र में प्रस्तुत राष्ट्रपति के अभिभाषण को मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पुष्टि कहा है।
आज राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि गत वर्ष कोविड जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद जिस तरह से देश को इस चुनौती का मुकाबला करने योग्य वर्तमान सरकार ने बनाया वह निःसंदेह प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में गांव के बहुआयामी विकास के संकल्प को दोहराया गया है जो यह संकेत देता है कि वर्तमान सरकार का गांव के विकास के लिए तैयार रोड मैप निकट भविष्य में सकारात्मक परिणाम देने प्रारम्भ कर देगा। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में सीमांत और छोटे किसानों का उल्लेख इस आशय का संकेत है कि भारत सरकार देश के सीमांत और छोटे किसानों के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर है।
उन्होंने कहा कि छोटे और सीमांत किसानों को जिनकी संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है, बहुत से प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में खाद्यान्न उपलब्धता में रिकार्ड वृद्धि किसानों की मेहनत का फल है।
श्री कपूर ने कहा कि अन्नदाता को उर्जादाता बनाने का अभियान भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण अभियान है जो वर्तमान सरकार की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है।