शाहपुर, नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार करोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिये जनता को जागरूक करवाने ओर सख्त कानून बना रही है। जिससे जनता को इस भयंकर बीमारी से बचाया जा सके ।
लेकिन प्रदेश सरकार ये भूल गई कि राशन डिपुओं में हर माह जनता राशन लेने को जाती है और बहा पर मशीनों में फिंगरप्रिंट लगाए जाते है। तो क्या बहा करोना जैसी बीमारी नही फैलेगी? ये जनता से सबसे बड़ा धोखा हो रहा है । जो की सीधा सीधा करोना को फैलाने का न्योता है।
केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि जल्द ही खाद्य आपूर्ति बिभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दे कि राशन डिपुओं में फिंगरप्रिंट लगाना बन्द करें। अगर राशन कार्ड में कोड सकैनिंग की सुविधा है तो फिर फिंगरप्रिंट क्यों। जब सरकार सरकारी कार्यलयों में कर्मचारियों की हाजिरी फिंगरप्रिंट से बन्द की है तो फिर गरीब जनता को क्यों बीमारी की तरफ धकेल रही है।

