हमीरपुर- अनिल कपलेश
युद्धपोत आईएनएस रणवीर हादसे में शहीद हुए हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के रहने वाले सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंची। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही मां बेसुध हो गई। पत्नी व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों व गांववालों ने उन्हें ढांढस बंधाया। समस्त गांबवासियों ने उन्हें नाम आँखों से अंतिम विदाई दी।
सठवीं में सैन्य सम्मान के साथ शहीद सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद सुरेंद्र ढटवालिया की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद हुए नौसेना के तीन जवानों में शामिल थे। शहीद सुरेंद्र ढटवालिया अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी और दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए।
इस मौके पर विधायक इन्द्र डट लखनपाल पूर्व विधायक बलदेव शर्मा,विनोद ठाकुर,राकेश बबली ब एस डी एम बड़सर, डी एस पी बड़सर, एवम सठवीं प्रधान ब्लविंदर कौर मौजूद रहे।