शाहपुर – नितिश पठानियां
आज दिनांक 23 फरबरी को महिला एवम् बाल विकास विभाग के दोबारा जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे विभाग की तरफ से बाल विकास परियोजना अधिकारी सन्तोष कुमारी ब प्रधानाचार्य समस्त स्कूल स्टॉफ विभाग से सुपरवाइजर रवि कुमार , सपना देवी , अंजना देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीना देवी , लता, सुमन आदि उपस्थित रही ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा की मासिक धर्म एक सुध जैविक प्रक्रिया है, सभी लडकियों को एक समय के बाद इस दौर से गुजरना पड़ता है। इस दौरान सही खानपान की जरूरत होती है।
इस दौरान सभी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ब आयरन युक्त आहार लें, जिस से किशोरियां एनीमिक होने से बच सकती है। साथ ही बेटियों की घटती संख्या पर चिन्ता जाहिर की ब दहेज प्रथा आदि बुराईयों की रोकथाम पर जोर देने को कहा गया।
सुपरवाइजर रवि कुमार ने भी वो दिन योजना पर विस्तार से जानकारी दी। शिविर में स्कूल से 300 से ज्यादा किशोरियों ने हिस्सा लिया ।

