राजकीय माध्यमिक विद्यालय खदेट में शरारती तत्वों ने दोबारा की तोड फोड, गत महीने बर्तन व सिलेंडर ले गए थे चोर, जांच में जुटी पुलिस
चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खदेट में गत रात मुख्याध्यापक के कमरे का ताला तोड़कर तीन लोहे की अलमारियों के ताले तोड़कर समान को बिखेर दिया। इस स्कूल में यह पहली बार नहीं हुआ इससे पहले दो सितंबर को रात को रसोईघर का ताला तोड़कर कर बर्तन व भरा हुआ गैस सिलेंडर उडा ले गए थे चोर। जिसकी शिकायत मुख्याध्यापक सुदर्शन पठानिंया ने पुलिस में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
मुख्याध्यापक ने बताया कि सितंबर माह में रात को रसोईघर का ताला तोड़कर कर एक दस लीटर का कूकर,तीन बडे पतीले, एक कढाई व भरा हुआ सिलेंडर चोरी हो गया था।और गत रात मुख्याध्यापक का के कमरे का ताला तोड़कर शरारती तत्व अंदर घुसे व लोहे की तीनों अलमारियों के ताले तोडे गए।
अलमारियों में रखा सारा समान जमीन पर फैला दिया गया। जिसमें विद्यार्थीयों की वरदियां, खेल का सामान व स्कूल का रिकॉर्ड रखा हुआ था जिसे पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर फैलाया गया है। रिकॉर्ड चैक करने पर सारा समान दुरुस्त पाया गया।स्कूल का कंप्यूटर व प्रिंटर सुरक्षित है। उन्होंन इस सारे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दे दी है।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल के बोल
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने बताया कि चुवाडी थाने को शिकायत मिली थी कि स्कूल में तोडफोड की घटना हुई है।जिसकी जांच के लिए पुलिस टीम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

