शाहपुर, नितिश पठानियां
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर इस माह से 18 से 45 बर्ष की आयु के युवक-युवतियों के लिए हिमाचल सरकार के कौशल विकास निगम की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 9 अल्पावधि प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने जा रहा है । ये सभी कोर्स नि:शुल्क होंगे और कोर्स पास करने के बाद संस्थान रोजगार दिलाने में भी सहायता करेगा । इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च तक सादे काग़ज़ पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित ( योग्यता , आधार कार्ड , बोनोफाइड हिमाचली व एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ) आवेदन कर सकते हैं ।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं.तरुण कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01892-238023 पर संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन , स्विंग मशीन ऑपरेटर – निट्स , इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक सौल्यूशन , लाइनमैन डिस्ट्रीब्यूशन व प्लंबर जनरल की 30-30 और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर , सीएनसी ऑपरेटर /मशीनिंग टैक्नीशियन और ऑटो सर्विस टेक्निशियन की 60- 60 सीटें भरी जानी हैं । उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक सलूशन के लिए वांछित योग्यता कम से कम 8वीं पास और अन्य सभी के लिए वांछित योग्यता कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है ।
उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन व स्विंग मशीन ऑपरेटर – निट्स की अवधि 300-300 घंटे , सीएनसी ऑपरेटर / मशीनिंग टेक्नीशियन की अवधि 320 घंटे , इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक सौल्यूशन व लाइनमैन डिस्ट्रीब्यूशन की अवधि 350 -350 घंटे , डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की अवधि 400 घंटे , प्लंबर जनरल की अवधि 410 घंटे , ऑटो सर्विस टेक्निशियन की अवधि 430 घंटे और इंडस्ट्रियल टेक्नीशियन की अवधि 500 घंटे होगी ।
उन्होंने बताया कि ये सभी कोर्स वीकेंड एवं प्रतिदिन अल्पावधि आधार पर होंगे और कोर्स पूर्ण करने के बाद इन्हें हिमाचल सरकार के कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त एनएसक्यूएफ लेवल 4 प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि एनएसडीसी भारत सरकार की एक ऐसी पहली और एक मात्र संस्था है जिसका मूल उद्देश्य कौशल विकास है और जो निजी और सरकारी साझेदारी में काम करने वाली इकाई है ।