मंडी- नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर मंडल की गुम्मा पंचायत के पट्यूड़ गांव के सैनिक राकेश कुमार गुर्जर का चयन सेना मेडल के लिए किया गया है। शीघ्र ही उन्हें सैन्य सम्मान समारोह में नवाजा जाएगा। राकेश कुमार 13 जैक राइफल में नायक हैं। आजकल थ्री राष्ट्रीय राइफल जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे हैं। बीते साल 24 फरवरी को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में राकेश ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
आतंकवादियों के ठिकाने का पता चलने पर राकेश ने लीड करते हुए सभी जवानों को सुरक्षित रखने के साथ दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। राकेश के पिता हेत राम का करीब दो साल पहले देहांत हो चुका है जबकि माता कौशल्या और पत्नी पम्मी देवी गृहणी हैं। जांबाज बेटे को सेना मेडल मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। राकेश कुमार 2012 में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग देहरादून में हुई थी।