रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिला एक साल से क्षतिग्रस्त घर में ही रह रहा शख्स

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत बड़ोह में किसी के पुराने मकान में पिछले करीब एक साल से रह रहे एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम बलवीर सिंह बताया जा रहा है, लेकिन यह कहां का रहने वाला है और इसके वारिस कौन हैं। इसका किसी को कुछ पता नहीं है।

गगरेट पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत हुई मौत का मामला दर्ज कर शव क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में शिनाख्त के लिए रख दिया है। अगले 48 घंटों के लिए शव यहीं रखा जाएगा, ताकि इसके असली वारिसों के मिलने पर शव उनके हवाले किया जा सके।

बलवीर सिंह नाम का यह व्यक्ति कहां से आया किसी को कुछ पता नहीं है। वह पिछले एक साल से स्थानीय निवासी सरवन कुमार के पुराने क्षतिग्रस्त घर में ही रह रहा था और मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था। उसे मकान के अंदर ही मृत अवस्था में पाया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर मौका पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करने पर पाया कि शरीर पर कोई चोट आदि के निशान भी नहीं है। हालांकि मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा। मृतक के कमरे से भी ऐसा कोई शिनाख्ती कार्ड नहीं मिला है, जिससे उसके स्थाई पते का पता चल सके।

डीएसपी डॉ. वसुधा सूद के बोल

डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में रखा गया है। जिसे अगले 48 घंटे तक शिनाख्त के लिए वहां सुरक्षित रखा जाएगा। वारिसों की शिनाख्त होते ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related