
नालागढ़, सुभाष चंदेल
रमजान के दौरान मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर कोविड-19 के नियमों की अनुपालना के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ ने एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपमंडल की विभिन्न मस्जिदों के जिम्मेदारान व्यक्तियों तथा विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एसडीएम नालागढ़ ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों को पवित्र रमजान की मुबारकबाद दी तत्पश्चात उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि मस्जिदों के जिम्मेदारान व्यक्ति यह सुनिश्चित करें कि पवित्र रमजान के दौरान व जुम्मे के दिन मस्जिद में एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों। उन्होंने कहा कि इस दौरान मास्क का उपयोग तथा व्यक्तिगत दूरी के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। इसके अलावा मस्जिदों में साबुन से हाथ धोने तथा हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी 14 मई को ईद पर्व के दिन भी मस्जिदों में लोगों की आवाजाही कोविड-19 नियमों के अनुरूप हो ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विराम लगाया जा सके। बैठक में एसडीएम नालागढ़ ने मुस्लिम समुदाय के सभी प्रतिनिधियों को इस संबंध में प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहां की कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया की शत प्रतिशत अनुपालना के साथ-साथ वर्तमान में सरकार के नियमानुसार कोविड-19 टीकाकरण करवाना भी अत्यंत आवश्यक है उन्होंने मौलवियों से अपील की कि वे खुद भी कोविड-19 टीकाकरण करवाएं तथा मुस्लिम समाज के अन्य व्यक्तियों को भी टीका लगवाए।
