रक्तदान महादान, जिसको दान करने से किसी की भी जिंदगी बचाई जा सकती है -: अंकुर बेदी

--Advertisement--

Image

पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू

हल्का भोआ के अधीन पड़ते गांव लाहडी बाबिया बारठ साहिब के रहने वाले पिछले लंबे समय से रक्तदान और जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे और इस कोरोना संकट के दौर में उन्होंने 12वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया और सबको रक्तदान करने की प्रेरणा भी दी !

यह रक्तदान एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर्स के जिला कॉर्डिनेटर दीपक शर्मा जी की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल पठानकोट के ब्लड बैंक में किया गया ! अंकुर बेदी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है ! अब धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे और यह भावना जन-जन तक पहुंचाएं ! इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है !

अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही है ! हर युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है ! इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें ! अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है, तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान !

एनजीओ पठानकोट ब्लड डोनर्स के जिला कॉर्डिनेटर दीपक शर्मा ने बताया कि अंकुर बेदी जो पिछले काफी समय से समाज सेवा में कार्यरत हैं उनका काम और समाज को लेकर समर्पण दोनों तारीफ के काबिल हैं ! हमारे समाज को अंकुर बेदी जैसे नौजवानों कि सख्त जरूरत है जो ऐसी विपदा की घड़ी में भी घबराते नहीं और हर जरूरत के लिए और सेवा के लिए अग्रसर रहते हैं !

इस अवसर गुलशन कुमार,अक्शय कुमार, मुनि लाल,नरेन्द्र कुमार,मुनीष महाजन,शिवा बरार,हरप्रीत सिंह,राहुल नंदा, सुनील कुमार,दीपक शर्मा,आदि उपस्थित थे

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में थप्पड़ का खौफनाक इंतकाम, पत्थर व बोतल से वार कर उतार दिया मौत के घाट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल के कुल्लू जनपद की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी...

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...