
बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में आज युवा कांग्रेस बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सचिव रजनीश ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचा,इस मौके पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उनके साथ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु व युवा नेता नरेश कुमार मौजूद रहे।इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रक ऑपरेटरों व ट्रक ड्राइवरों का कुशलक्षेम पूछा,इस मौके पर रजनीश ठाकुर ने कहा कि बीडीटीएस यूनियन इस कोरोना वैश्विक महामारी में रात दिन जनसहयोग करने में जुटी हुई है।
जंहा तक सम्भव हो रहा है हर तरह से जनता की सेवा यूनियन के माध्यम से की जा रही है। अंकुश ठाकुर ने यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों का जन सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व आश्वस्त किया कि युवा कांग्रेस ट्रक ड्राइवरों के सहयोग के लिए हमेशा बीडीटीएस के साथ खड़ी है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा आज पूरा विश्व जब महामारी की चपेट में है तब आज भी ट्रक ड्राइवर रात दिन जनता की सेवा में घर परिवार छोड़कर जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर एक दिन भी ट्रक नही चलेंगे तो जो भी आवश्यक वस्तुएं है उनकी पूर्ति करना बहुत मुश्किल हो जाएगा,आशीष ठाकुर ने ट्रक ड्राइवरों के सहयोग को सराहा।
उन्होंने सचिव रजनीश ठाकुर जी के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए हैंड सेनेटाइजर व मास्क दिए ताकि इस महामारी में ट्रक ड्राइवर व उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।
