युवक की मौत: रोड पर शव रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

--Advertisement--

खड्ड गांव के मुख्य रोड पर शव रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

ऊना – अमित शर्मा 

उपमंडल क्षेत्र हरोली के खड्ड गांव में ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत का मामले में पुलिस की उचित कार्रवाई न होने पर मृतक के परिजन भडक़ उठे। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को गांव के मुख्य रोड़ पर शव रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

महिलाओं ने सडक़ पर रखे शव के सामने विलाप करते हुए अपने दुख का प्रकट किया और मामले के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार से गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मिलीभगत से इस मामले को कमजोर किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी हरोली मोहन रावत ने करीब डेढ़ घंटे तक परिजनों से बातचीत की। दोबारा शिकायत पत्र लिखवाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों को रोष प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाया।

करीब दो घंटे तक ऊना-गगरेट सडक़ मार्ग बंद रहा। गाडिय़ों की लंबी कतार सडक़ के दोनों और लग गई। जिन लोगों को वैकल्पिक रास्ते पता थे, उन्होंने वहां का रुख किया। जबकि कई अनजान लोग रोष प्रदर्शन खत्म होने का इंतजार करते दिखाई दिए।

डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल 

वहीं, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ाई जा रही है। रोष प्रदर्शन करने वाले परिजनों से मौके पर जाकर बात की गई। उन्हें आश्वासन दिया गया कि पड़ताल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हादसा हुआ, उसे कब्जे में लिया गया है। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि परिजनों को स्पष्ट कहा गया है कि जांच से जुड़ी हर कड़ी के बारे में पुलिस थाने आकर पूछताछ कर सकते हैं। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष व सख्ती से कार्रवाई अमल में ला रही है।

यह है मामला

बता दें कि पिछले दिन गुरुवार को करीब दोपहर 12.15 बजे ग्राम पंचायत खड्ड में एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया है।

जिसमें दिखा गया कि ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में मुख्य सडक़ मार्ग से संपर्क मार्ग की ओर ट्रैक्टर मोड़ दिया। जिससे ट्रैक्टर के पीछे चल रहा बाइक सवार 24 वर्षीय सागर निवासी वार्ड-2 गांव पंजावर तहसील हरोली चपेट में आ गया। सागर दो बहनों का इकलौता भाई था। इस हादसे के पंजावर गांव में मातम पसरा हुआ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...